Thursday, March 1, 2018

मन उदास है

         मन उदास है

😢😢😢😢😢😢😢😢
तू किसी और के जो अब पास है
तभी तो मेरा मन बहुत उदास है।

देखो तो झांक के अंदर तुम
मेरा दिल भी तो तेरे ही पास है।

हां मेरा नूर छीना है तूने ही तो
मेरा चैन भी तेरे ही आसपास है।

तू ही तो मेरी पहली मोहब्बत
तू ही तो मेरा पहला एहसास है।

तेरे लबों की हंसी मेरी थी खुशी
तेरे लिए अब कोई और खास है।

फूलों से महकते तेरे घर के रास्ते
वो पगडंडिया भी अब उदास है।

तू किसी और के जो अब पास है
तभी तो मेरा मन बहुत उदास है।
©पंकज प्रियम
1.3.2018