रामायण: हर प्रसंग प्रासंगिक-1
रामायण का हर प्रसंग प्रासंगिक है। अगर बाली अपनी पत्नी की बात मानकर घर से बाहर नहीं निकलता तो मारा नहीं जाता। पत्नी के लॉक डाउन निर्णय को तोड़ने का नतीजा उसकी मौत।
ज्ञान-
बाली ने तोड़ी पत्नी की बात।
बाहर निकला, मिला आघात।।
इसलिए घर मे रहें सुरक्षित रहें।
लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें।
दो दिन पहले प्रस्तुत किया था-
जिसने लांघी लक्ष्मणरेखा,
हाल हुआ क्या सबने देखा।
पहला लोकडौन तोड़ने का परिणाम। सीता अपहरण