Showing posts with label छंदमुक्त कविता. Show all posts
Showing posts with label छंदमुक्त कविता. Show all posts

Monday, May 4, 2020

827. मधुशाला

शराब

कहाँ खौफ़ है कोरोना का, देख लो जीने वालों को।
भाड़ में जाये डिस्टेंसिंग, देख लो पीने वालों को।।

नहीं फ़िकर है मरने की, ये डरता नहीं बीमारी से,
नशे की लत में डूबा ऐसा, डरा नहीं महामारी से।

कहीं लगी है लम्बी लाइन, कहीं पे धक्कामुक्की है।
नहीं रुकेगा कोरोना, अब लगती बात ये पक्की है।।

अर्थव्यवस्था बिन दारू, चलता नहीं गुजारा क्या?
दारू लेने उमड़ पड़ा जो, लगता कभी बेचारा क्या?

देख लो शासन वालो को, क्या गज़ब कर डाला है?
बन्द रखा शिवालों को, पर खोल दिया मधुशाला है।।

लॉकडाउन के पीरियड में, कैसा गड़बड़झाला है?
दवा न मिलती है लेकिन, खुल गया दर हाला है।।
©पंकज प्रियम

Friday, April 10, 2020

812. बेबहर ग़ज़ल

ग़ज़ल बेबहर

पूछते हो फ़िज़ा में कौन ज़हर परोस रहा ,
और कोई नहीं तेरा कर्म कहर परोस रहा।

ख़ुदा बनने की चाहत, खुद नाख़ुदा हो गये
बाख़ुदा ही अब मौत का शहर परोस रहा।

ये जो फ़ितरत थी न वक्त को मात देने की,
वही वक्त हर रोज मौत का सहर परोस रहा।

जंगल, पहाड़ नदियों को पाट शहर उगाये
वही शहर सन्नाटों का हर पहर परोस रहा।

मसल ही डाला प्रियम, प्रकृति को जो सबने,
कुदरती कानून ही ग़ज़ल बे बहर परोस रहा।

©पंकज प्रियम