Wednesday, November 6, 2019

716. प्रदूषण का इलाज़


तुम्हें जीना अगर है तो, लगाओ पेड़ तुम प्यारे,
मिटाना है प्रदूषण तो, बचाओ पेड़ तुम सारे।
हवा-पानी और भोजन, धरा-अम्बर और जीवन-
बचाना है अगर इनको, लगाओ पेड़ खूब सारे।
©पंकज प्रियम