Wednesday, November 6, 2019

716. प्रदूषण का इलाज़


तुम्हें जीना अगर है तो, लगाओ पेड़ तुम प्यारे,
मिटाना है प्रदूषण तो, बचाओ पेड़ तुम सारे।
हवा-पानी और भोजन, धरा-अम्बर और जीवन-
बचाना है अगर इनको, लगाओ पेड़ खूब सारे।
©पंकज प्रियम

3 comments:

Anita Laguri "Anu" said...

जी नमस्ते,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (08-11-2019) को "भागती सी जिन्दगी" (चर्चा अंक- 3513)" पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित हैं….
-अनीता लागुरी 'अनु'

Anuradha chauhan said...

बहुत सुंदर पंक्तियां

Rohitas Ghorela said...

पेड़ ही हमें और हमारे इस समाज को आने वाले दिनों में बचा सकते हैं।
सार्थक उद्देश्य के साथ प्रस्तुत पंक्तियां बहुत सुंदर हैं।
मेरी नई पोस्ट पर स्वागत है👉👉 जागृत आँख