Monday, July 1, 2019

591. अलविदा

अलविदा

अगर दिल तोड़ दूँ तेरा, तभी तुम अलविदा कहना,
मगर दिल तोड़ के मेरा, नहीं तुम अलविदा कहना।

तुम्हारे प्यार की ख़ातिर, भले सौ बार हो मरना,
नहीं बन पाऊँ जो तेरा, नहीं तुम अलविदा कहना।

किया खुद से भी वादा , किया तुझसे भी है वादा,
हमारा सात हो फेरा, नहीं तुम अलविदा कहना।

कदम हर साथ चलने का, किया अपना इरादा है
भले मुश्किल का हो घेरा, नहीं तुम अलविदा कहना।

प्रियम की साँस चलती है, तुम्हारे साँस लेने से,
भले हम छोड़ दें डेरा, नहीं तुम अलविदा कहना।

©पंकज प्रियम