समय के साथ चलना ही असली जीत है, चाहे ज़िन्दगी हो या उसकी लड़ाई। हार-जीत, प्रेम-प्रीत सब कुछ तो वक्त के ही रंग हैं। जब हम समय के साथ सामंजस्य बिठाते हैं, तभी मंजिलें मिलती हैं। ये बात इतनी सीधी और समझने वाली है कि हर कोई कभी न कभी महसूस करता है। मुझे लगता है कि जिंदगी की असली खूबसूरती भी यहीं छुपी है, समय के साथ चलना, बदलाव को गले लगाना और हर हाल में उम्मीद बनाए रखना।
1 comment:
समय के साथ चलना ही असली जीत है, चाहे ज़िन्दगी हो या उसकी लड़ाई। हार-जीत, प्रेम-प्रीत सब कुछ तो वक्त के ही रंग हैं। जब हम समय के साथ सामंजस्य बिठाते हैं, तभी मंजिलें मिलती हैं। ये बात इतनी सीधी और समझने वाली है कि हर कोई कभी न कभी महसूस करता है। मुझे लगता है कि जिंदगी की असली खूबसूरती भी यहीं छुपी है, समय के साथ चलना, बदलाव को गले लगाना और हर हाल में उम्मीद बनाए रखना।
Post a Comment