.
--पंकज भूषण पाठक"प्रियम"
देश की प्रथम महिला महामहिम राट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी आपके रांची आगमन पर हम सभी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राजधानी रांची के लिए ये काफी सुनहरा अवसर है जब आपके चरण इस धरती पर पड़े .आपके स्वागत में पूरा प्रशासनिक अमला दिनरात लगा हुआ है ,कोई चुक न हो इसके लिए लगातार मोकड्रिल रिहर्सल किया जा रहा है ये अलग बात है की इसके लिए आम नागरिको को भरी परेशानी झेलनी पड़ रही है .रिहर्सल के लिए एअरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी मैदान तक कई बार घंटो ट्रैफिक रोक दी जा रही है और ये पिछले तिन दिनों से लगातार हो रहा है। हालाँकि राजधानी बनाने के बाद शहर के लोग वीआईपी मूवमेंट के आदि हो चुके हैं लेकिन आपके स्वागत में अभूतपूर्व सतर्कता बरती जा रही है। जिसका असर आम लोगो की दिनचर्या पर पड़ रहा है .आपको ये बताते हुए थोडा दुःख तो जरुर हो रहा है लेकिन क्या करू चौथे स्तम्भ का फर्ज निभाना भी जरुरी है आपके आगमन को लेकर एअरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी मैदान तक प्रशासन ने सैकड़ो पेड़ -पैधो की बलि ले ली। सडको के किनारे छाया दे रहे वर्षो पुराने पेड़ों के साथ-साथ डीवाईदरस में खूबसुरती और सुगंध बिखेरते मासूम पैधो को भी काट दिया गया। इनका कसूर सिर्फ इतना है की ये आपके आवागमन के मार्ग पर खड़े थे। हालाँकि इनका आपसे कोई दुश्मनी नही था लेकिन प्रशासन की नजर में आपकी सुरक्षा में ये बाधक बन रहे थे। बख्तरबंद गाड़ी में आपकी नजर भले ही इन जख्मी और मृत पौधों पर नही पड़ेगी लेकिन ये अपको रोते जरुर मिल जाएँगे। आप तो यहाँ से लौट जाएंगी लेकिन इनके जख्मो को भरने में काफी वक्त लगेगा। लोगो के विरोध पर प्रशासन ने आनन्-फानन में घायल पौधों के जख्म को भरने की नाकाम कोशिश किया और आपकी राह में हरियाली बिछाने के लिए शो-प्लांट रोप दिए गये... बहरहाल हम सभी भगवान् बिरसा की धरती पर आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं। --
No comments:
Post a Comment