नमन साहित्योदय
शब्द सीढ़ी
स्वच्छता, पर्व, माटी, कुम्हार, दीप
तनमन की हो *स्वच्छता*, घर बाहर हो साफ।
कचरा करता जो यहाँ, मत कर उसको माफ़।।
दीवाली तो है सदा,साफ़-सफाई *पर्व*।
जीत निशा पे रौशनी, करते सब हैं गर्व।।
*माटी* से ही देह है, इससे ही संसार।
मोल समझ ले जो यहाँ, होगा बेड़ा पार।।
चीनी जगमग रौशनी, रोये रोज़ *कुम्हार*।
आओ मिलकर हम सभी, दें उसको उपहार।।
*दीप* जला इसबार सब, दें उनको मुस्कान।
एक घर चूल्हा जला, भर दें उसमें जान।।
No comments:
Post a Comment