Thursday, July 15, 2010

पहले मुर्गी...पहले अंडा


पहले राज्य...पहले घपले का फंदा....
वैज्ञानिको ने मुर्गी और अंडे के पेंच को तो सुलझा लिया की धरती अपर सबसे पहले मुर्गी आई लेकिन झारखण्ड के मसले पर ये सवाल अब ज्यादा प्रासंगिक है। नवगठित झारखण्ड में जिस तरह से हर रोज भ्रस्ताचार के अध्याय जुड़ते जा रहे है ये प्रश्न ज्यादा मुनासिब है की पहले झारखण्ड बना या घोटाले-घपलो का राज्य.सरप्लस बजट के साथ अस्तित्व में आये इस प्रदेश में उपलब्धियां कम,भ्रस्ताचार के मामले अधिक सामने आये..क्या नेता और क्या अफसर हर किसी का दामन भ्रस्ताचार के कालिख से दागदार है। एक रिपोर्ट में झारखण्ड को अफ्रीकन देशो से भी गरीब राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया है। निश्चित तौर आदिवासी हितो का दंभ भरनेवाले नेताओ को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए..

No comments: