छोड़ दूँ क्या?
पता है की कल तो मुझे भी है मरना
लेकिन मैं आज जीना छोड़ दूँ क्या?
लेकिन मैं आज जीना छोड़ दूँ क्या?
पता है खंजर का काम करती है नैना
निगाहों का जाम पीना छोड़ दूँ क्या?
निगाहों का जाम पीना छोड़ दूँ क्या?
पता है दिलों के ज़ख्म यूँ नहीं भरते
मुहब्बत से ज़ख्म सीना छोड़ दूँ क्या?
मुहब्बत से ज़ख्म सीना छोड़ दूँ क्या?
पता है आग लग जाती है बरसातों में
मस्त सावन का महीना छोड़ दूँ क्या?
मस्त सावन का महीना छोड़ दूँ क्या?
पता है प्रियम कोई सगा नहीं अपना
बचपन का दोस्त कमीना छोड़ दूँ क्या?
बचपन का दोस्त कमीना छोड़ दूँ क्या?
©पंकज प्रियम
29.11.2018
29.11.2018
©पंकज प्रियम
No comments:
Post a Comment