संहार करो
कैसे देखूँ माँ के आँसू, वो दृश्य सिंदूर मिटाने का
रोते-बिलखते बच्चों को,शव ढोते बूढ़े कन्धों को।
फट जाती है छाती अपनी, देख तिरंगे में ताबूत
तब भी शर्म नहीं आती,घर में छुपे जयचन्दों को।
रोते-बिलखते बच्चों को,शव ढोते बूढ़े कन्धों को।
फट जाती है छाती अपनी, देख तिरंगे में ताबूत
तब भी शर्म नहीं आती,घर में छुपे जयचन्दों को।
बहुत सह लिया घात भीतरी,अब प्रतिकार करो
दुश्मनों के घर में घुसकर,चढ़के उनपर वार करो।
दुश्मनों के घर में घुसकर,चढ़के उनपर वार करो।
आ गया है वक्त अब, पौरुष अपना दिखाने का
टूट पड़ो आतंकी पे अब,खुद इक तलवार करो।
टूट पड़ो आतंकी पे अब,खुद इक तलवार करो।
तुझपे टिकी है नजरें सारी, है उम्मीद जमाने की
कूद पड़ो रणभूमि में,दुश्मन का अब संहार करो।
कूद पड़ो रणभूमि में,दुश्मन का अब संहार करो।
तुम्हें पुकारती मां भारती,वक्त है कर्ज चुकाने का
मातृभूमि की रक्षा में,खुद को युद्ध में तैयार करो।
मातृभूमि की रक्षा में,खुद को युद्ध में तैयार करो।
उबल रहा जो रक्त रगों में, दुश्मन धूल चटाने को
रक्तरंजित कर दो सीमा, पाक के टुकड़े चार करो।
रक्तरंजित कर दो सीमा, पाक के टुकड़े चार करो।
सज है सब भारतवासी, अपना शीश कटाने को
नहीं चाहिए निंदा कड़ी, अब युद्ध सीमापार करो।
नहीं चाहिए निंदा कड़ी, अब युद्ध सीमापार करो।
बहुत बहाया हमने आँसू, ये वक्त उन्हें रुलाने का
नहीं चाहिए कोई संधि, दुश्मन में हाहाकार करो।
नहीं चाहिए कोई संधि, दुश्मन में हाहाकार करो।
नहीं वक्त बातों का, अब नहीं वक्त समझाने का
टूकड़े-टूकड़े कर दो उसके, इतने तुम प्रहार करो
टूकड़े-टूकड़े कर दो उसके, इतने तुम प्रहार करो
सज धज के खड़ा तिरंगा, वक्त उसे लहराने का
गाड़ दुश्मनों की छाती में, झंडे का सत्कार करो।
गाड़ दुश्मनों की छाती में, झंडे का सत्कार करो।
हर जवान खड़ा देश का, सज है रक्त बहाने को
जय हिन्द के नारों से, बस तुम अब हुँकार करो।
जय हिन्द के नारों से, बस तुम अब हुँकार करो।
©पंकज प्रियम
#पुलवामा
#पुलवामा
4 comments:
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 17 फरवरी 2019 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
सज है सब भारतवासी, अपना शीश कटाने को
नहीं चाहिए निंदा कड़ी, अब युद्ध सीमापार करो।
बिलकुल सही ,कब तक सहेगें हम ,सादर नमन आप को
सुन्दर रचना | इस आवाज़ को यूँ ही बुलंद रखना |सीने में उफ़न रहा जोस कभी ठंडा न होने देना |नमन वीर शहीदों को
सादर
आ.अनीता जी ,कामिनी जी एवं यशोदा जी ,तीनो का बहुत आभार
Post a Comment