Saturday, April 25, 2020

818. रामायण : हर प्रसंग प्रासंगिक-2

रामायण: हर प्रसंग प्रासंगिक-2

अग्निपरीक्षा
राम को पता था कि रावण सीता का अपहरण करेगा इसलिए उन्होंने वास्तविक सीता को अग्निदेव की सुरक्षा में सुरक्षित रख दिया था। सीता तो वास्तव में अग्निदेव की सुरक्षा में थी रावण तो उनकी छाया का अपहरण कर ले गया था। उसी सीता को वापस आने के लिए उन्हें अग्निद्वार को पार करना पड़ा जो समाज की नजरों में अग्निपरीक्षा थी। रामायण का यह प्रसंग लक्ष्मण तक को पता नहीं था। यह सब राम और सीता की लीला ही थी राक्षसों के नाश के लिए। अग्निपरीक्षा समाज को यह पाठ पढ़ाने के लिए भी थी कि कोई सीता के चरित्र पर उंगली न उठा सके। राम की लीला राम ही जाने। जान न सके न कोई।
कवि पंकज प्रियम

No comments: