Thursday, July 19, 2018

388.जुगनू

1.
जीवन कुछ ऐसा जियो,जग तुझसे हर्षाय
जुगनू बन रौशन करो,मन का तिमिर हटाय।
2.
अब जुगनू दिखते कहाँ,किसने दिया भगाय
बिजली की झक रौशनी,जुगनू तो छुप जाय।
3.
अब वो बचपन है कहाँ,अपना बल्ब जलाय
बच्चों के लिए जुगनू,आप बोतल समाय।
4.
जुगनू सी अब जिंदगी,आप सिमटती जाय
अस्तित्व मिट जाएगा,कुछ तो करो उपाय।
©पंकज प्रियम
गिरिडीह(झारखंड)

No comments: