Monday, December 9, 2019

737. चमक दमक

चमक-दमक
दोहे

चमक-दमक की चाँदनी, फिर अंधेरी रात।
तुम चमक में मत खोना, मानो मेरी बात।।

चमक-दमक में मत उलझ, यह तो माया जाल।
जीवन सादा है भला, बाकी सब जंजाल।।

चमक-दमक में जो फँसा, डूबा वह मझधार।
नाव भँवर में जब फँसी, क्या करता पतवार।।

चमक-दमक आवोहवा, शहर की मायाजाल।
खुद में ही उलझे यहाँ, फँसकर उसके जाल।।

चमक-दमक को छोड़ के, आ जाओ तुम गाँव।
निर्मल जल स्वच्छ हवा, शीतल शीतल छाँव।।

©पंकज प्रियम

No comments: