Friday, April 6, 2018

गुरुर

Follow my writings on https://www.yourquote.in/pankajkpriyam #yourquote
          गुरुर

बड़ा गुरुर था समंदर को
पूरी दुनिया लहरों से डूबाने को
तभी एक बूँद तेल की
तैर कर पहुंच गयी किनारे को।

बड़ा मगरूर था वो
अपनी ही मुकद्दर दिखाने को
अपनी ही फूटी कश्ती
साहिल पे डूबो गयी मछुवारे को।

बहुत गुरुर था सिंकदर को
सारी दुनिया में परचम लहराने को
सिन्धु ने ही दिखा दी
मुकद्दर उसे वापस लौट जाने को।

वक्त से बड़ा कौन हुआ
है दुनियां का  सिकन्दर यहाँ
वक्त ने लिख दी है
हर किसी का मुकद्दर यहाँ।

बड़ा गुरुर था उनको प्रियम
मगरूर हुश्न जलवा दिखाने को
खुद की नुमाइश में
बेपर्द कर गए अपने अफ़साने को।

©पंकज प्रिय।
6.4.2018


Follow my writings on https://www.yourquote.in/pankajkpriyam #yourquote

No comments: